प्यादो की चाल में राजा
मरा नहीं करते।
मिट्टी से बने लोग कागज
पर बिक जाते है।
घायल तो यह हर परिंदा है मगर,
जो फिर से उड़ सके वही जिंदा है।
वादा है हमारा नाम आपके
रुतबे पर भरी पड़ेगा।
लोग अधिक खुशी में नजर और
अधिक दुख में नमक जरूर लगाते है।
बिन खुद जले ना होवे उजाला।
जात देख कर दोस्त बनाया करो हर
नसल का कुत्ता वफादार नही होता।
अहंकार न पालिए जनाब वक्त के
समंदर में कई सिकंदर डूब गए।
हद में रहकर कभी कामयाबी नहीं मिलती
जीत के लिए हद पार करनी पड़ती है।