कभी कभी हम दुखी होते हैं और अपना दुख व्यक्त करना चाहते हैं। इसलिए अपने उदास दिल की स्थिति बताने के लिए आज आपके लिए Sad Shayari in Hindi लेकर आये है। अगर आप किसी कारन में उदास हैं तो हमारे ये सैड शायरी हिंदी में की मदद से आप भी अपने दिल की बात को लफ़्ज़ों की मदद से दूसरों तक पहुँचा सकते है। कभी किसी से बिछड़ने का दुख या फिर किसी की याद का दुख हम सबको होता है इसलिए आप अपनी दिल की बात को दूसरों के साथ शेयर करने के लिए Sad Shayari in Hindi पर सकते हो साथी साथ अपनों से शेयर कर सकते हो
ना चाँद अपना था ना तू अपना था,
काश ये दिल भी मान ले की सब सपना था…!!
किसी की चाहत पर हमें अब एतबार न रहा,
अब किसी भी खुशी का हमें एहसास न रहा,
इन आँखों ने सपनो को टूटते देखा है,
इसलिए अब ज़िन्दगी में किसी का इंतज़ार न रहा…!!
😢आँसू आ जाते है रोने से पहले,
ख्वाब टूट जाते है सोने से पहले,
लोग कहते है मोहब्बत💔 गुनाह है,
काश कोई रोक लेते गुनाह होने से पहले।
सोचा था तड़पायेंगे हम उन्हें,
किसी और का नाम लेके जलायेगें उन्हें,
फिर सोचा मैंने उन्हें तड़पाके दर्द मुझको ही होगा,
तो फिर भला किस तरह सताए हम उन्हें।
Sad Shayari Hindi
अच्छे होते हैं वो लोग जो आकर चले जाते हैं,
थोड़ा ठहर कर जाने वाले बहुत रुलाते हैं !
प्यार किया तुझको दिलोजान से,
इस दिल में तुमको इस कदर बसा लिया,
भुला ना पाया है ये दिल तुझको आज तक,
लेकिन तुमने तो इसे दुख के आंसू रुला दिया.
मंजिल भी उसकी थी, रास्ता भी उसका था,
एक मैं ही अकेला था, बाकि सारा काफिला भी उसका था,
एक साथ चलने की सोच भी उसकी थी,
और बाद में रास्ता बदलने का फैसला भी उसी का था.