Romantic Shayari for Girlfriend In Hindi– दोस्तों यदि आप भी Relation में हो और आप अपनी Girlfriend या Boyfriend को रोमांटिक शायरी भेजना चाहते हैं तो आप सही पोस्ट पर आये हैं । यहाँ पर आपको Romantic Shayari for Girlfriend, Romantic Shayari for Boyfriend, Romantic Shayari in Hindi आदि देखने को मिलेंगी जिनको आप सोशल मिडिया और अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं ।
Best Romantic Shayari For Girlfriend in Hindi
ठहर जा नजर में तू जी भर के तुझे देख लूं !
बीत जाए ना ये पल कहीं इन पलों को में समेट लूं !कल तक सिर्फ एक अजनबी थे तुम,
आज दिल की एक एक धड़कन पर हुकूमत है तुम्हारी ।शामिल हो तुम मेरी जिंदगानी में कभी,
होंठो की हंसी में कभी आँखों के पानी में !तेरी खुशबू से इतना वाकिफ हूँ
के तुझे हजारों फूलों में भी,
ढूंढ सकता हूँ !चूम लूँ तेरे गालों को दिल की ख्वाहिश है,
ये में नहीं कहता ऐसी दिल की फरमाहिश है !तुम हँसते हो तो मुझे हँसाने के लिए,
तुम रोते हो तो मुझे रुलाने के लिए,
एक बार हमसे रूठ कर तो देखिये,
मर जायेंगे आपको मनाने के लिए !रोमांटिक शायरी फॉर गर्लफ्रैंड
बताने की बात तो नही है,
पर बताने दोगे क्या इश्क बेपनाह है तुमसे,
मुझे हक जताने दोगे क्या Love You.तुम नहीं होते हो तो बहुत खलता है,
प्यार कितना है तुमसे पता चलता है !देख के तुम्हारी मुस्कुराहट हम होश गवा बैठे,
हम होश में आने ही वाले थे कि तुम फिर मुस्कुरा बैठे !टॉप लव शायरी
एक तुम ही हो जिसे देख कर,
दिल को सुकून मिलता है।Ek Tum Hi Ho Jise Dekh Kr
Dil Ko Sukoon Milta Hai.बहुत अच्छा लगता है तुझे सताना
और फिर प्यार से तुझे मनाना।Bahut aacha lagta hai tujhe
satana Aur fir pyar se tujhe
manana.Love Shayari english
मेरी जिंदगी मेरी जान हो तुम
मेरे सुकून का दुसरा नाम हो तुम।Meri zindagi Meri jaan ho
tum Mere sukoon ka Dusra
naam ho tum.तुम मेरी वो खुशी हो जिसके बिना,
मेरी सारी खुशी अधूरी लगती है।Tum Meri Wo Khushi Ho Jiske Bina,
Meri Saari Khushi Adhuri Lagti Ha.लव शायरी हिंदी में
काश वो दिन जल्दी आए,जब तू
मेरे साथ सात फेरो में बन्ध जाए।Kash woh din jldi aaye
Jb tu mere sath 7 feron
me bndh jaye.एक आप और आपका
प्यार मेरे लिए काफी है।ek aap aur apka pyar
mere liye kafi hai.लव शायरी इन हिंदी
अपना हाथ मेरे दिल पर रख दो
और अपना दिल मेरे नाम कर दो।apna hath mere dil pr
rakh do aur apna dil
mere naam kar do.महादेव ना कोई गाड़ी ना कोई
बंगला चाहिए सलामत रहे मेरा
प्यार बस यही दुआ चाहिए।Mahadev na koi gadi
na koi bangla chahiye
salamat rhe mera pyar
bas yahi dua chahiye.