Friendship ShayariShayari

Best Friendship Shayari in Hindi | 1000+ फ्रेंडशिप शायरी हिंदी मे

दोस्तों शायरी हमारे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है. यदि हमारे कोई मित्र नहीं हैं तो हम एक दिन भी अकेले नहीं रह सकते हैं क्योंकि हम सभी अपने दोस्तों के साथ कुछ गुप्त विचार शेअर करना चाहते हैं. यह फ्रेंडशिप शायरी विशेष रूप से आपके सबसे अच्छे दोस्तों के लिए लिखी गई है. दोस्तों की याद आ रही है तो आज ही उनसे आपकी भावनाओं को बाँटिये ढेरों फ्रेंडशिप शायरिओं Friendship Shayari in Hindi को भेजकर और अपने मित्रों को बताइये कि वो आपके लिए क्या मायने रखते हैं.

Friendship Shayari in Hindi

Friendship Shayari In Hindi

यार हर मुखड़े की चमकान होती है,
यारी ही सुख-दुःख की पहचान होती है,
कोई रूठ भी जाये तो दिल पे मत लेना,
क्योंकि दोस्ती जरा-सी नादान होती है.

True Friendship Shayari In Hindi Best Wishes for Friendship

ताज़ी हवा में फूलों की महक हो,
पहली किरण में चिड़ियो की चहक हो,
जब भी आप अपनी पल्खें खोलो,
उन पलखो में खुशियों की झलक हो.

जब दोस्ती सच्ची और मजबूत होती है,
तो उसे जताने की ज़रूरत नही होती है,
चाहे दोस्त कितना भी दूर चला जाये,
उसे पास लाने की ज़रूरत नही होती है.

उनकी दोस्ती का हर लम्हा बहुत खूबसूरत है,
दोस्ती में यादों का सिलसिला बहुत खूबसूरत है,
वो हमे हमेशा तन्हाइयो में याद आया करते है,
इसलिये तन्हाइयां हमे महफ़िलो से भी ज़्यादा खूबसूरत हैं.

सफर है दोस्ती का,
जिसका कभी अंत नही होता,
दोस्ती है हमारी सबसे प्यारी,
जो कभी खत्म नहीं होता.

Friendship Shayari in Hindi 2023

आँखों से आँसू क्यों छलक जाते है,
तन्हाइयों में गम क्यों याद आते है,
आँसू पोछ कर कोई ये बता दे हमसे,
दूर रहने वाले अक्सर क्यों याद आते है.

ज़िन्दगी के सारे गम क्यों बाँट लेते हैं दोस्त,
क्यों ज़िन्दगी में साथ देते हैं दोस्त,
रिश्ता तो सिर्फ उनसे दिल का होता है जी,
फिर भी क्यों हमे अपना मान लेते हैं दोस्त.

आपकी दोस्ती को दिल में बसा कर रखते हैं,
आपकी मुस्कान को आँखों में सजा कर रखते है,
हम कभी आपको भुला नही सकते है,
इसलिए आपकी यादों को सासों में दबा कर रखते हैं.

Friendship Shayari In Hindi

जिंदगी का सफर बहुत अजीब होता है,
कभी मुश्किल तो कभी आसान होता है,
जब आप जैसे दोस्त हमें मिल जाएं,
तो कुछ मुश्किल नहीं सब आसान होता है.

Letest Friendship Shayari in Hindi

ये दिन यू ही गुज़र जायँगे,
हम दोस्त एक दिन बिछड़ जायँगे,
आप नाराज़ ना होना मेरी शरारत से,
एक दिन ये पल याद आयगे.

अच्छा और सच्चा दोस्त एक फूल है,
जिसे हम तोड़ भी नही सकते,
और अकेला छोड़ भी नही सकते,
अगर तोड़ लिया तो मुरझा जायेगा,
और छोड़ दिया तो कोई और ले जायेगा.

Friendship Shayari in Hindi

हम से भी अच्छा कोई दोस्त बना कर देखना,
एक बार तुम ज़रा ये आज़मा कर देखना,
फिर हम दोनों की दोस्ती में फर्क तू देखना,
फिर एक बार हमारी यादों में खो कर देखना.

ऐ यार तेरी यारी पर हम गर्व करते हैं,
हर समय मिलने की तलब करते हैं,
ऐसे दोस्त बहुत कम ही मिलते हैं,
जो हमसे मिलने की तलब करते हैं.

Friendship Shayari In Hindi

दिल से निकली बात दिल को छू जाती है,
ये अक्सर अनोखी बात रह जाती है,
कुछ लोग दोस्ती के मायने बदल देते है,
पर किसी की दोस्ती से दुनिया बदल जाती है.

Friendship Shayari in Hindi

ज़िन्दगी इतिहास फिर नही दोहराती,
हर पल हर मोड़ पर है दोस्तों की याद आती,
ज़िन्दगी दोस्ती के लम्हो में है गुम हो जाती,
उन लम्हो को सोच कर हमारी आँखे हैं नम हो जाती.

प्यारा और सच्चा दोस्त एक फूल है,
अपना तो दोस्ती में एक उसूल है,
हम सच्चा दोस्त कभी खोया नही करते,
इसे कोई छीन ले तो हमे ये नही कुबूल है.

लोगों की जरूरत महफिल में होती है,
प्यार की ज़रूरत कलेजे में होती है,
बिना दोस्त के अधूरी है हमारी ये महफ़िल,
क्योंकि दोस्त की ज़रूरत हर हाल में होती है.

ज़िक्र हुआ जब खुदा की रहमत का,
हमने खुद की खुशनसीब पाया,
तमन्ना थी एक प्यारे से दोस्त की,
खुदा खुद दोस्त बन के चला आया.

अगर बात दिल से कही गई हो तो वो दिल को
छू लेती है,और कुछ बिन कही बात भी कुछ कह देती है,कुछ लोग तो दोस्ती का मतलब ही बदल देते है,और कुछ की तो दोस्ती से ही ज़िन्दगी बदल जाती है.

Top 10 Friendship Shayari

इस जमाने में रंग रूप देखा जाता है,
पर हम दिलो को देखना पसन्द करते हैं,
इस जमाने में सपने देखे जाते हैं,
पर हम हकीकत देखना पसन्द करते हैं,
इस जमाने में लोग एक सच्चा दोस्त ढूंढा करते हैं,और हम दोस्तों में पूरा ज़माना ढूंढा करते हैं.

ना किसी लड़की की चाहतना पढाई का जज्बा था,बस चार पागल दोस्त थे औरलास्ट बेंच पर कब्ज़ा था।

Na Kisi Ladki Ki Chahat Na padhai ka jajba tha,bus Char pagal dost the aur last bench par kabja tha.

Friendship Shayari in Hindi

मांगी थी दुआ हमने रब सेमुझे दोस्त दो जो अलग हो सबसे,उसने मिला दिया हमें आपसेऔर कहा संभालो इसे ये अनमोल है सबसे।

Mangi Thi Dua Humne Rab Se Mujhe Dost Do jo alag Ho sabse, usne Mila Diya Hamen aapse aur kahan Sambhalo ise ye Anmol hai Sabse.

कुछ मीठे पल हमेशा याद आते हैपलकों पे आंसू छोड़ जाते है,कल कोई और मिले तो हमें न भूलनाक्योंकि दोस्ती के रिश्ते जिंदगी भर काम आते है।

Kuchh Mithe Pal Hamesha Yad Aate Hain Palkon pe Aansoo Chhod Jaate Hain, Kal Koi Aur Mile To Hamen na Bhulna Kyunki Dosti Ke Rishte Jindagi Bhar kam Aate Hain.

हम को यारों ने याद भी न रखा,’जौन’ यारों के यार थे हम तो।          – जौन एलिया

फ्रेंडशिप शायरी हिंदी में

Hum Ko Yaaron Ne yaad bhi na Rakha John Yaaron ke yaar the Ham to.

एक साल में 50 मित्र बनाना आम बात है,पर 50 साल एक ही मित्र होना खास बात है।

1 Sal Mein 50 Mitra banana Aam baat hai, per 50 Sal Mein Ek Hi Mitra Hona Khaas baat hai.

Friendship Shayari in Hindi

आपकी दोस्ती की एक नज़र चाहिए,
दिल है बेघर उसे एक घर चाहिए,
बस यूँ ही साथ चलते रहो ऐ दोस्त,
यह दोस्ती हमें उम्र भर चाहिए।

हर जिंदगी को एक किनारा चाहिए,
हर शख्स को एक सहारा चाहिए,
जिंदगी कट सके हंसते हंसते,
इसलिए दोस्त तुम सा एक प्यारा चाहिए।

जिंदगी नहीं हमें दोस्तों से प्यारी,
दोस्तों पे हाज़िर है जान हमारी,
आँखों में हमारी आंसू है तो क्या,
जान से भी प्यारी है मुस्कान तुम्हारी।

साथ रहते यूँ ही वक़्त गुजर जायेगा,
दूर होने के बाद कौन किसे याद आयेगा,
जी लो ये पल जब तक साथ है दोस्तों,
कल क्या पता वक़्त कहाँ ले के जायेगा!

दोस्ती शायरी हिंदी में

दोस्त जो बिन बुलाये आये,
बेवजह ही दिमाग खायें,
जेब को खाली कर जायें,
कभी रुलाये तो कभी हंसायें,
लेकिन कभी छोड़कर ना जायें।

कहते हैं दिल की बात हर किसी को
बताई नही जाती, पर दोस्त तो
आईने होते हैं और आईने से
कोई बात छुपाई नही जाती!

Friendship Shayari in Hindi

रंग ना देख रूप न देख,
ना देख मज़हब की दीवार,
दोस्ती के फूल वहीं खिलते हैं,
जहां मिलता है यारों का प्यार।

दोस्तों के बिना ज़िंदगी वीरान होती हैं,
अकेले हर राह मेरी सुनसान होती हैं,
सच्चे दोस्ती का होना भी जरूरी हैं यहाँ,
क्योंकि दोस्ती से हर मुश्किल आसान होती हैं।

हर दोस्त से बात करना फितरत है हमारी,
हर दोस्त को खुश रखना हसरत है हमारी,
कोई याद करे या ना करे पर सबको,
याद करना आदत है हमारी।

जिक्र हुआ जब खुदा की रहमतों का,
हमने खुद को खुश नसीब पाया,
तमन्ना थी एक प्यारे से दोस्त की,
खुदा खुद दोस्त बनकर चला आया।

Friendship Shayari in Hindi And English Letest

दोस्ती नाम है सुख-दुःख की कहानी का,
दोस्ती राज है सदा ही मुस्कुराने का,
ये कोई पल भर की जान-पहचान नहीं है,
दोस्ती वादा है उम्र भर साथ निभाने का।

मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता,
कुछ रिश्तों का कोई तोल नहीं होता,
लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर,
हर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता।

दोस्ती का शुक्रिया कुछ इस तरह अदा करू,
आप भूल भी जाओ तो मैं याद करू,
दोस्ती ने बस इतना सिखाया है मुझे
की खुद से पहले आपके लिए दुआ करू।

Friendship Shayari in Hindi And English

खता मत गिन दोस्ती में,
की किसने क्या किया,
दोस्ती तो नशा हैं,
जिसे तूने भी किया और मैंने भी।

अजनबी थे आप हमारे लिए,
यू दोस्त बनकर मिलना अच्छा लगा,
बेसक सागर से गहरी है आपकी दोस्ती,
तैरना तो आता था पर डूबना अच्छा लगा।

दोस्ती अधूरी है मोहब्बत के बिना,
दोस्ती जिसके पास है वह शख्स
अमीर है शोहरत के बिना।

हर नमी में तेरी कमी तो रहेगी,
आँखे कुछ नम तो रहेगी,
ज़िन्दगी को हम कितना भी सवांरेगे,
हमेंशा आप जैसे दोस्त की कमी रहेगी।

Trending Friendship Shayari in Hindi 2023

Friendship Shayari in Hindi


भगवान एक ही दोस्त दे,
लेकिन ऐसा दे जो हमसे ज्यादा,
हमारी खामोशी को समझें।

तुम बनके दोस्त ऐसे आए ज़िंदगी में,
के हम ये ज़माना ही भूल गये,
तुम्हे याद आए ना आए हमारी कभी,
पर हम तो तुम्हे भूलना ही भूल गये।

Best Top 100 Friendship Shayari in Hindi

खुशियों से खूबसूरत तेरी शाम कर दूँ,
मिल जाए अगर यह जिंदगी दौबारा
ये दोस्ती जिंदगी तुझ पर कुर्बान कर दूँ!

हक़ीकत समझो या अफ़साना,
बेगाना कहो या दीवाना,
सुनो मेरे दिल का फसाना,
तेरी दोस्ती है मेरे जीने का बहाना।

Friendship Shayari In Hindi And English

प्यार से बड़ा होता है
दोस्ती का रिश्ता,
क्योंकि दोस्त कभी
बेवफा नही होते।

जिंदगी हमारी कुछ खास नहीं होती,
फूलों की मीठी खुशबू पास नहीं होती,
मिलना हमारी किस्मत में था वरना,
इतनी प्यारी दोस्त आज मेरे पास नहीं होती।

कोई दोस्त कभी पुराना नहीं होता,
कुछ दिन बात ना करने से बेगाना नहीं होता,
दोस्ती में दूरियां तो समय-समय पर
आती रहती है पर दूरी का मतलब
भूलाना नहीं होता।

आसमान से तोड़ कर सितारा दिया है,
आलम-ए-तन्हाई में एक शरारा दिया है,
मेरी किस्मत भी नाज़ करती है मुझपे,
खुदा ने दोस्त ही इतना प्यारा दिया है।

दोस्ती कभी स्पेशल लोगो से नही होती है,
जिनसे दोस्ती हो जाती है,
वह लोग ही स्पेशल हो जाते है।

तन्हाई सी थी दुनिया की भीड़ में,
सोचा कोई अपना नहीं तकदीर में,
एक दिन जब दोस्ती की आप से तो यूँ लगा,
कुछ ख़ास था मेरे हाथ की लकीर में।

Friendship Shayari in Hindi

लोग रूप देखते है, हम दिल देखते हैं,
लोग सपने देखते है, हम हक़ीकत देखते हैं,
लोग दुनिया में दोस्त देखते हैं
हम दोस्तो मैं दुनिया देखते हैं।

Killer Friendship Shayari in Hindi

हम वक्त गुजारने के लिए दोस्तों
को नही रखते, दोस्तों के साथ रहने
के लिए वक्त रखते है।

भूलना चाहो तो भी याद हमारी आयेगी,
दिल की गहराई में हमारी तसबीर बस जायेगी,
ढूंढने चले हो हमसे बेहतर दोस्त,
तलाश हमसे शुरू होकर हम पे ही खतम हो जायेगी।

Friendship Two Line Shayari In Hindi

Friendship Shayari in Hindi

कौन कहता है की दोस्ती यारी बर्बाद करती है,
अगर दोस्त सच्चा हो तो दुनिया याद करती है।

तेरी मेरी दोस्ती इतनी खास हो,
दुनिया कहे काश ऐसा दोस्त मेरे पास भी हो।

Friendship Shayari in Hindi

दोस्ती हर चेहरे की मुस्कान होती है,
दोस्ती ही तो सुख-दुःख की पहचान होती है।

Friendship Shayari in Hindi

प्यार मोहब्बत में वो पागलपन कहा हैं,
जो एक अच्छे दोस्त की दोस्ती में होता हैं।

True Friendship Shayari in Hindi

दोस्ती में दोस्त, दोस्त का ख़ुदा होता है,
महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है।

दौलत से दोस्त बने वह दोस्त नहीं,
पर सच कहूं तो दोस्त जैसी कोई दौलत नहीं।

बच्चे वसीयत पूछते है, रिश्ते हैशियत पूछते है,
वो दोस्त ही है जो मेरी खैरियत पूछते है!

Friendship Shayari in Hindi

अपनी जान से भी ज्यादा दोस्तो से प्यार है,
क्योंकि हर बुरे वक्त में मेरे साथ मेरे यार है।

दुश्मन के सितम का खौफ नही हमको,
हम तो दोस्तो के रूठ जाने से डरते है।

Friendship Shayari in Hindi

बेशक दोस्त से फासला हो जाए,मगर अपनी दोस्ती के बीच फासला कभी मत करना।

दोस्त आपकी दोस्ती का क्या ख़िताब दें,
करते हैं इतना प्यार की क्या हिसाब दें,
अगर आपसे भी अच्छा फूल होता तो ला देते,
लेकिन जो खुद गुलदास्ता हो उसे क्या गुलाब दें।

Loyal Friendship Shayari in Hindi

ना तुम दूर जाना ना हम
दूर जायेंगे,
अपने अपने हिस्से की
दोस्ती निभाएंगे।

मेरे यार तो बहुत अच्छे हैं,
दिल के बड़े सच्चे हैं,
अकल से थोड़ा कच्चे,
मगर दोस्ती निभाने में पक्के हैं।

Friendship Shayari in Hindi

हर मर्ज़ का इलाज नही दवाखाने में,
क्योंकि कुछ दर्द चले जाते हैं
दोस्तो के साथ मुस्कुराने में।

इतिहास के हर पन्ने पर लिखा है,
दोस्ती कभी बड़ी नहीं होती,
निभाने वाले हमेशा बड़े होते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *