Attitude Shayari in Hindi:- Are you searching for the new collection of Attitude Shayari in Hindi for Royal Boys? So, this is the right place to read Khatarnak Attitude Shayari Hindi in the Hindi language. Here, we have shared the latest collection of Bhayanak Shayari in Hindi for Attitude Boys, which you can easily read and copy then by clicking on the copy button and easily paste and share with your friends and strangers.Attitude Shayari Hindi
In this post, you can read the latest Bhayanak Attitude Shayari for Boys in Hindi. Here you can easily read the new Royal Attitude Shayari and copy-paste and share it with your friends and show your Attitude.Attitude Shayari Hindi
Royal Attitude Shayari
प्यादो की चाल में राजा
मरा नहीं करते।

मिट्टी से बने लोग कागज
पर बिक जाते है।
घायल तो यह हर परिंदा है मगर,
जो फिर से उड़ सके वही जिंदा है।

वादा है हमारा नाम आपके
रुतबे पर भरी पड़ेगा।
लोग अधिक खुशी में नजर और
अधिक दुख में नमक जरूर लगाते है।

बिन खुद जले ना
होवे उजाला।
जात देख कर दोस्त बनाया करो हर
नसल का कुत्ता वफादार नही होता।

चल और निकल बहुत आए और
गए पूछ केसे…? तेरा जैसे।
अहंकार न पालिए जनाब वक्त के
समंदर में कई सिकंदर डूब गए।

हद में रहकर कभी कामयाबी नहीं मिलती
जीत के लिए हद पार करनी पड़ती है।
Attitude Shayari Hindi
जिनके मिज़ाज़ दुनिया से अलग होते है,
महफ़िलो में चर्चे उनके गज़ब होते है!
आग लगाना मेरी फितरत में नही है,
मेरी सादगी से लोग जलें तो
मेरा क्या कसूर!!
जो मेरे मुक्कदर में है
वो खुद चल कर आएगा,
जो नहीं है उसे अपना खौफ लाएगा!
मेरी कोई बुरी आदत नहीं
बस गुस्सा कण्ट्रोल नहीं होता!
दुनिया दारी की चादर ओढ़ के बैठे हैं..
पर जिस दिन दिमाग सटका ना तो
इतिहास भी बदल देंगे
अगर जिंदगी में कुछ पाना है तो,
तरीका बदलो इरादा नहीं!
एक दिन ऐसा आएगा
जब मै कामयाबी की कलम से,
तैरी औकात के पन्ने फाड़ दूंगा
वक़्त का इंतज़ार कर
तेरी मुलाकात हमसे ही होगी
मेरे ऐटिटूड में इतना करंट है,
की तू जल के ख़ाक हो जायेगी!
बड़ी बतमीज़ है ज़ुबान
मेरी हर बतमीज़ को तमीज
सिखाती है
हम पतंग उड़ाने का नही
लोगो को उड़ाने का शोक रखते है
बहुत बुरा हु सब कहते है
शायद इसीलिए
सब औकात में रहते है
Attitude Shayari Hindi
नकल तो कर लेगा
लेकिन बराबरी कैसे करेगा
आज कल कुत्ते कम
ये जलने वाले ज्यादा
भोक रहे है
इज्जत मेरे लिए
बहुत बड़ी चीज है
इसकी उम्मीद
मैं छोटे लोगो से नही करता
देर लगेगी पर सही होगा
जो हम चाहते है
वही होगा कोई शक
युद्ध से पहले तुम
डर जाओगे
तो मरने से पहले तुम
मर जाओगे
मंजूर है वो डगर
जहां attitude से हो सफर
Attitude Shayari Hindi
जब तक शांत हूं शोर कर लो
जब मेरा वक्त आएगा तो
सांस भी नहीं ले पाओगे।
जब तक शांत हूं शोर कर लो
जब मेरा वक्त आएगा तो
सांस भी नहीं ले पाओगे।
बेटा तू जो कुत्ते की तरह भोकता है
तुझे सच मे
कुत्ता न बना दिया तो कहना
माना कि मैं बहुत कड़वा हु
तुम मीठे पैदा हो गए तो
इसमें मेरा क्या कसूर
हमे तो अपनो ने लूटा
गैरो की तो
हम फाड़ के रख देते
मैं कभी लोगों कि इंसल्ट नहीं करता
बस उन्हे उनकी औकात बता देता हूँ
Attitude Shayari Hindi
अरे ठंड रखो साहब
हम उड़ेंगे भी
लेकिन अपने दम पे
मैं भागने वालो में से नही
भागाने वालो में से हूँ
तू सरफिरा है
तो बेटा फासला रख
हम सर नही बंदा ही फेर देंगे
थोड़ा और ठहर जा भाई
शोर भी सुनाई देगा
और नाम भी
मैं अपनी अकड़ का
दिवाना हु महोब्बत मेरे
पल्ले नही पड़ती
चाहने वाले हज़ार हैं मेरे
ये दो चार दुश्मनों से
फर्क नहीं पड़ता मुझे।
हम अपनी औकात जानते है
आप कहो तो
तुम्हारी दिखा दे।
जो एक बार नजरो
से उतर जाए
फर्क नही पड़ता वो जिंदा
रहे या मर जाये