Top Best 450+ Sad Shayari in hindi | (Aug 2023),सैड शायरी हिंदी ।
Sad Shayari in hindi इस पोस्ट में हमने आपके लिए बेहतरीन सैड शायरी पोस्ट किया है मुझे उम्मीद है की आपको ये पोस्ट बहुत अच्छा लगा होगा हमने इसी तरह के पोस्ट अपने साइट में लाते हैं -Sad Shayari with Images-सैड शायरी हिंदी 2 line
450+ sad shayari hindi
वो चाहे तो मुझसे मोहब्बत करे
वो चाहे तो मुझसे नफरत करे
दिल तोडना ही अगर पेसा है उसका
तो खुदा उसकी धंधे में बरकत करे।

साथ में जब वो हमनवा चलता था
हाथ पकड़ के जैसे देवता चलता था
उसकी अदाए मशहूर थी शहर में
तब मेरा भी नाम अच्छा चलता था।
मेरी ख्वाइस है की तुम मुझे ऐसे चाहो
जैसे कोई दर्द में सुकून चाहता हो।
नहीं रही मुझे कोई शिकायत तेरी
नाराजगी से, तुम औरो को खुश रख
हम तनहा ही अच्छे हैं।
अगर रात को नींद आ जाया करे
तो सो जाओ रात को जागने से
मोहब्बत वापस नहीं आ जाती है।
रो भी नहीं सकते खुलकर भी हम
मर्द होना भी क्या मुसीवत है ,
किस्मत में तुम हो या न हो
दिल में हमेसा तू ही रहोगे
उसने पूछा क्या पसंद है तुम्हे
मैं थोड़ी देर तक उसे ही देखती रही।
उन्हें कभी बहुत फिक्र थी हमारी
जो आजकल मेरा हाल भी नहीं पूछते।
मैं बस यही कहना चाहता हु
तू नहीं तो कोई नहीं।
ये वक़्त भी कितना अजीब है
पहले मिलता नहीं था
अब गुजरता नहीं है।
मोहब्बत रही चार दिन दिनदगी में
रही चार दिन का असर ज़िंदगी में।
जो लोग मुझे पागल समझते है
समझदार हैं सही समझते हैं।
कभी कभी उनसे भी दूर होना
पड़ता है जिनके साथ हम ज़िंदगी
गुजरना चाहते थे।
सच मेरे बारे में था कितना अच्छा था
तेरे बारे में बोला तो करवा लगता है।
सिर्फ इतना ही फर्क पड़ा तेरे जाने से
पहले चेहरे पर हंसी आती थी
अब लानी पड़ती है।
मुझको उसकी एक खूबी याद है
छोड़कर जाने में वो उस्ताद है।
मोहब्बत के ये रिश्ते भी अजीब होते हैं
मिल जाओ बाते लम्बी और अगर
बिछड़ जाओ तो यादे लम्बी।

450+ sad status in Hindi for Life
लोग अच्छे नहीं बहुत अच्छे होते हैं
अगर आपका वक्त अच्छा हो।
बड़ी बेसूकून सी है ये मेरी ज़िंदगी
फिर भी तेरी सुकून की दुआ मांगती है।
मुझे भी उससे ही मोहब्बत हुयी
जिसके चाहने वाले बहुत थे।
Sad Shayari | Sad Status Hindi
अगर तुम जान लो मेरे दिल में
तुम अपना मुकाम तो खुदा की
कसम मेरी जान तो किसी
को देखना भी गुनाह समझोगी
इजाजत दो तो एक शिकायत
करू तुझको बहुत वक्त देते हो
पर न जाने किसको।
सांसो को टूट जाना तो आम सी बात है
जहां यार साथ छोड़ जाए मौत उसको कहते हैं।
कोई नहीं है जो तेरी कमी को भर सके
कोई नहीं है जिसे मैं तेरी तरह चाह सकू।
सबसे खूबसूरत झूठ वही लोग बोलते हैं
जो हमेशा सच बोलते हैं।
कुछ लोग को हम वेवकूफ दीखते हैं
हां हम आईना सबको दिखाते हैं
चालाकियाँ नहीं आती मुझे पर हां
समझ सब आता है।
ज़िंदगी में दो चीजे टूटने के लिए होती है
सांसे और साथ सांसे टूटने से इंसान
एक बार मरता है और साथ टूटने
से इंसान बार बार मरता है।
उसे कहना बीमार हु मैं
अचानक मर जॉन तो
अपना ख्याल रखे।
आप गुरुर कर रहे हैं की आप जैसा
कोई नहीं मुर्सद न जाने आप जैसा
कितना ठुकराकर बैठा हु।
पता नहीं तुमसे इतना प्यार क्यों
करता हु तुमसे बात किये बिना
क्यों नहीं रह पाता हु

आजकल अकेले रहने में ही सुकून है।
जिस दिन उसपर मेरा दिल आया था
काश उस दिन मुझे मौत आ जाती।
लोगो ने सिर्फ अपने काम के लिए
हमे इस्तेमाल किया क्योकि
लोगो का काम था हमारा नाम था।
शुक्र है मेरे उस खुदा से उसने मुझे
दर्द सहने वालो में से बनाया है
दर्द देने वालो में से नहीं।
तुम्हे हमपर प्यार न सही लेकिन
खुद पर शर्म तो आती होगी।
क्या ऐसा नहीं हो सकता की
मैं प्यार मांगू और तुम गले लग के
कहो और कुछ।
Best sad shayari hindi for girl
तुमसे दूर जाने की हिम्मत नहीं मुझमे
और पास राहु ऐसा नसीब नहीं मेरा।
कभी खुद को तू मेरी जगह पे रख
तरस न आये तो छोड़ देना।
उसने मुझे उस वक़्त छोड़ा था जब
उसे मुकम्बल यकीं हो गया था की
ये मेरे अलावा किसी और को नहीं चाहेगा।
फ़िक्र न करो बात करने के लिए
मजबूर नहीं करेंगे बात करने के लिए
अगर चाहत होती तो मैं भी करता।
मैंने ताले से सीखा है वफ़ा का हुनर
मुर्सद उसने टूट तो गया था
पर चाभी नहीं बदली।
उसको भूलकर मुझको ये मालूम हुआ है
आदत कैसी भी हो छोड़ी जा सकती।
इस दुनिया का सच यही है
कोई किसी का नहीं है।
अकेला ज़रूर हु लेकिन किसी
का गुलाम नहीं।
सलामत रहे मोहब्बत सबकी खुदा
कभी किसी से किसी को जुदा न करे।
मुस्कुराने की बात करते हो
जी रहा हु यही बहुत है।
ये चंद लोग जो बस्ती में सबसे अच्छे हैं
इन्ही का हाथ है मुझको बुरा बनाने में।
इंसान भी अजीब चीज है यार
मिल जाए तो कदर नहीं करता
न मिले तो सबर नहीं करता।
बहुत खुशनसीब होती है पैसे पर
मरने वाली लड़किया हम जैसी
सच्ची मोहब्बत करने वाले अक्सर
रोते ही रहते हैं।
जिस लड़की को माँ बाप की इज्जत
का फिक्र हो वो मोहब्बत तो क्या
बादशाहत भी ठुकरा देती है।
मैंने ये कभी नहीं सुना यार ये
लड़का है इज्जत करो।
मैं सोचता रहा रात भर करवट बदलकर
वो सक्स क्यों इतना बदल गया मुझे बदलकर।
सादी के वाद किसी और से
प्यार करना गलत
तो प्यार करने के वाद किसी और
से सादी करना भी गलत।
एक बार फिर से मोहब्बत करेंगे
भरोसा उठा है मेरा जनाजा नहीं ,.

Very Sad Shayari In Hindi
जिसने दिल तोडा है वो तो चैन
से सो जाती है साला हम दीवाने हैं
हमारा रात निकलना मुश्किल हो जाती है।
हम आपको इज्जत दे सकता हु
ये चाँद सितारे सब झूठे किस्से हैं।
ये अच्छा हुआ की हम अब
कभी नहीं मलेंगे ये और अच्छा
होता की काश हम कभी मिले ही न होते।
अभी वक़्त है पूछ लिया करो नहीं
तो रिस्तेदारो से पूछना पडेगा
कैसे हुआ से सब।
सुना है बारिश में हर दुआ काबुल होती है
मुर्सद अगर इजाजत हो तो तुझे मांग लू।
बड़े होंगे तो जियेंगे ज़िंदगी अपने हिसाब से
बचपन के ये ख्याल पर अब बहुत हंसी आती है।
मुझे वो तीसरा सेक्स बिलकुल भी
न पसंद लेकिन बाद में पता चला
वो तीसरा सकस मैं ही था।
कितना बुरा लगता है जब आपसे
कोई झूठ बोल रहा हो और
आपको सबकुछ पता हो।
बैठे हैं चैन से कहि अब कहि जाना तो नहीं ,
हम बेघरों का कोई ठिकाना तो नहीं।
हम फूलो की तरह अक्सर तनहा रहते हैं
कभी खुद से टूट जाते हैं कभी कोई
तोड़ देता है।
दिन में काम सोने नहीं देता
और रात में एक नाम सोने नहीं देता।
आपकी याद आये तो दिल क्या करे
अगर याद दिल से न जाए तो दिल क्या करे।
लोग सच्चा प्यार भी भूल जाते हैं
मुझे उसका झूठा प्यार भी भुलाया नहीं जाता।
तुम तो रह लेते हो हमारे बिना
पता नहीं हम क्यों नहीं रह पाते तुम्हारे बिना।
मैंने जाने वाले से सीखा है आने वाले
को औकाद में रखना।

गर्दन झुकाकर बात करो अब
मुर्सद तुम दिल से निकाल दिए गए हो।
लड़किया उन लड़को को पसंद करती
है जो उनका इस्तेमाल करते हैं
उन लड़को को कभी पसंद नहीं करते
जो उनको इज्जत देते हैं।
Sad shayari hindi for boy
दिल करता है सबसे रूठ जाउ
क्यों की लोग मनाएंगे नहीं दफना देंगे।
सुना है की रात देर तक जागते हो
यादो के मारे हो या मोहब्बत में
हारे हो।
मोहब्बत आज भी करते हैं लेकिन
तू बेखबर रह कल की तरह।
तुम मेरे बिना खुश है तो शिकायत कैसे
तुझे खुश भी न देखु तो मोहब्बत कैसी।
पता नहीं क्यों इतना दर्द देती है मोहब्बत
हस्ता हुआ इंसान भी मौत का दुआ मांगता है।
बहुत सस्ती चीज़ है दर्द इसलिए
हर कोई मुफ्त में दे देता है।
पता है तुम वही सक्स हो जिसके लिए
मैंने खुद को बेकार कर दिया।
मैंने खुवाब में मौत देखि और
रोनेवाले में तुम नहीं थे।
फ़िक़र मत करो मजबूर नहीं करेंगे
बात करने के लिए।
मेरे नहीं हुए तो मुझे ऐसा करदो
मैं जैसा था मुझे वैसा करदो।
सुनो नफरत सी हो गयी है तुमसे
नहीं तुम्हारे नाम से।
तुमने मेरे साथ चाहे जैसा बर्ताव किया हो न
लेकिन मैंने तुम्हारा कभी बुरा नहीं सोचा।
हमे समझने के लिए दिल लगता है
और तुम ठहरे दिमाग वाले।
कहाँ से लाउ गुजरा हुआ वक़्त
मुर्सद जिसमे तुम ही शामिल थे।
इश्क़ उसी से करो जिसके पास
कमियां बेशुमार हो ये खूबियों
से भरे चेहरे इतराते बहुत हैं।
ए काश तुझे भूल जाऊं पहले
की तरह मुस्कुराऊँ मैं।
ज़िंदगी नहीं खेलती हमारे साथ बस
इंसान खेल जाता है।

तेरा दिया हुआ जख्म मेरे काम आ गया
भरी महफ़िल में मैंने वेवफा कहा और
सबके लबो पे तेरा नाम आ गया
tera diya hua jakham mere kaam aa gya
bhari mehfil me maine webafa kaha aur
sabke lbo pe tera naam aa gya
” तेरे यादो के मंजर मुझे रुलाते बहुत हैं
तेरे साये मेरे रूह से लिपट जाते हैं
तू अपनी कसम देकर शराब छुराति है
मेरे दोस्त तेरे कसम देकर रोज पिलाते हैं “
Fadu Sad Shayari in Hindi 2023
कभी कभी इंसान किसी पर
अपना इतना हक़ समझ लेता है
जितना उसका होता नहीं है।
सायद पुराना हो गया था मैं
इस लिए छोड़ दिया गया।
अगर पूरी दुनिया ही तेरी वफ़ा
की गवाही दे तो फिर भी तू
मेरी नजर में वेवफा ही रहेगी।
क्या भरोसा करु यार भरोसा
दिलाने वाले भरोसा तोड़ गए।
तक़दीर में नहीं है तेरी मोहब्बत
लेकिन मैं तुम्हे फिर भी चाहूंगा।
तेरा फोटो भी डिलीट कर दिया
तेरा नंबर भी डिलीट कर दी
पर न जाने क्यों सोने से पहले
हर रोज तेरी याद आती है।
मानो या न मानो तुम
बदल गए हो।
नजरे खा गयी हम दोनों की
मोहब्बत को 24 घंटे बात करने
वाले अब बात ही नहीं करते।
दिल तब टूट जाता है जब ये
पता चलता है जिसे तुम सबसे
ज्यादा इम्पोटैंस दे रहे हो
उसके लाइफ में आपके लिए
कोई इम्पोटैंस नहीं है।
मैं बीते हुए कल की तरह हु
याद तो आऊंगा लेकिन लौट कर नहीं।
एक दिन मेरे तरफ से आखड़ी
कोशिस होगी उसके बाद मैं
तुझे पलट के भी नहीं देखूंगा।
ऐ दिल तू इतना समझ ले जिसे
तू खोना नहीं चाहता वो तेरा होना
नहीं चाहता।
मुबारक हो तुम्हारे लाइफ का
सबसे बड़ा दुःख मैं आज हमेशा
के लिए ख़तम हो गया।
ये प्यार भी कितना अजीब है
जब एक का दिल भर जाता है
तो दूसरे की आँखे भरने लगती hai
Sad Shayari By Fillshayari
वक़्त ऐसा भी न दिया भीख लगे
बांकी जो तुझे ठीक लगे।
सारी दुनिया बलर करके जिसपर
तुम फोकस करोगे ने एक दिन
वही तुम्हे क्रॉप कर देगा।
दुआ है की हर कोई तुझे प्यार करे
और बदुआ है की कोई मेरे जैसा न करे
मैं हंसती तो रोज हु लेकिन खुश
हुए ज़माना हो गया।
Very Sad Shayari in Hindi
इस बात का घमंड मुझे हमेसा
रहेगा की इस दुनिया में मेरे जितना
प्यार तुझे कोई नहीं कर सकता।
ज़िंदगी नहीं रुलाती है रुलाते
हैं वो लोग जिन्हे हम अपनी
ज़िंदगी समझ बैठे हैं।
मैं जिसे चाहता हु टूट के चाहता हु
बस यही मेरी कमजोरी है।
और यहि मेरी ताक़त।
न ही कोई आवाज़ आयी न ही
कोई तमाशा हुआ बहुत
बहुत ख़ामोशी से टूटा था रिस्ता हमारा।
मेरे बाद किसी को भी अपना
बना के देख लेना यार तुम्हारा
ही दिल कहेगा यार उसके
प्यार की बात ही अलग थी।
मेरे लिए सबकुछ तुम ही थी
लेकिन बहुत देर से समझा
मैं तेरे लिए कुछ भी नहीं था।
असल में प्यार की कदर तभी
होती है जब उसकी मोहब्बत उसी
के सामने किसी और की हो जाती है।
दिल करता है सबसे रूठ जाऊ
लेकिन हाय मुर्सद लोग मनाएंगे नहीं
दफना देंगे।
मजबूर हु मैं अपनी परेसनियो से
और तुम समझते हो की बदल गया हु।
अगर आपको लगता है की कोई
आपसे इतनी मोहब्बत करता है
और आप पर जान भी दे सकता है
लेकिन वो आपसे साडी नहीं कर सकता है
कियोकि वो मजबूर है तो आप एक काम
करे आप अपने मुँह पर दो चार थप्पड़
मारे और होश में आएं।
top Sad Shayari In Hindi
देखना कोन चाहता है तेरा मुँह
निकल अब नहीं चाहिए तू।
कर लो इग्नोर जितना करना है
लेकिन देखना एक दिन मेरी मोहब्बत
तुम्हे बहुत याद आएगी।
साड़ी गलतियां मेरी ही है मेरी जान
क्योकि मेरी ज़िंदगी में जितने लोग
आये सारे भगवान् ही थे।
मेरी जान भुला दूंगा तुम्हे भी
थोड़ा सबर रखना तुम्हारी
तरह वेवफा होने में थोड़ा वक़्त लगेगा।
आँखे बंद करके तुम्हारे मौजूदगी को
महसूस करने के शिव मेरे पास
तुमसे मिलने का कोई दूसरा रास्ता नहीं।
जिनसे किस्मत नहीं मिलती
उनसे दिल क्यों मिल जाता है।
Best Zindagi Sad Shayari in hindi
मेरी माँ कहती है जो अँधेरे
माँ भी साथ न छोड़े ऐसा साया
बनो किसी का।
जिनसे रोज मिलना था अब उनसे
मुलाकात नहीं होती अरे मुलाकात
छोड़िये अब उनसे बात तक नहीं होती।
खुशियों की कीमत बड़े होकर
पता चली बचपन में तो सब
रो कर भी मिल जाता था।
जिसने फूलो की इफ़ाज़त करने के
लिए काँटों को बनाया वो क्या तुम्हे
अकेला छोड़ेगा वो सबकी इफ़ाज़त
करता है।
सब लोग ख़ुशी ख़ुशी सो गए अपना
हाले दिल सुनाकर ,कोई हमसे
भी पूछे रातों को क्यों जागते हो।
तुमने समझा ही नहीं और न ही समझना चाहा
हमने चाहते ही क्या थे तुम्हारे शिवा।
एक सक्स के हाथ में था मेरा
खिलना भी मुरझाना भी ,
रोता था तो रात उजर जाती
हँसता था तो दिन बन जाती।
सुना है वो रातों को जागता है।,
उससे कहना सोते हम भी नहीं।
तुम्हारी कसम तुम्हे मिस करता हु
और रोज करता हु।
मैं जब उसके लिए बेताब हुआ करता था
माहि भी माहिये भी बेआब हुआ करता था
अब खैर आँख को बनती ही नहीं निंदो से
वर्णा हर खुवाब मेरा खुवाब हुआ करता था।
कितने आराम से छोड़ दिया तुमने मुझे
जैसे सदियों से तुझपे बोझ हैं हम।
मोहब्बत आजमानी है तो बस इतना ही काफी है ,
ज़रा सा रूठ के देखो मनाने कोन आता है।
हकीकत है की मेरे दिल में मोहब्बत है
तेरे दिल की खुदा जाने।
trending Sad Shayari
तुझे पता था की मैं तेरे बिना नहीं
रह सकता तूने फिर भी मुझे छोड़ दिया।
तुम्हे लगता है मैं तुम्हे बहुत
परेशान करता हु न अगर मैं
खामोश हो गया तो तुम मेरी जान
सह नहीं पाओगी।
तुझे तरश क्यों नहीं आता मेरे
साथ ये बेरुखी करते हुए
तेरा गिला खुदा से कैसे करू
तुझे माँगा भी तो उसी से है।
रास्ते में इतना कांटा नहीं बिछाना
चाहिए की इंसान रास्ता बदलने
पर मजबूर हो जाए।
खुवाईश भी कुछ अजीब सी है
वो मुझसे नफरत करे तो करे
पर किसी से प्यार न करे।
मैसेज नहीं करते बात भी नहीं करते
बहुत बदल गए हो तुम याद तक नहीं करते।
बदनाम करते हैं जिसके नाम
से लोग हमें कसम खुदा की
उसे जी भर के देखा तक नहीं हमने।
बहुत्त अजीब लड़ाई लड़ रहा हु
खुद के साथ आँखे कहती है
सोने दे दिल कहता है रोने दे।
सच्चे प्यार करने में प्यार मिले या
न मिले लेकिन याद रखने के लिए
एक चेहरा ज़रूर मिल जाता है।
माफ़ कर दो या भूल जाओ
अपना वक़्त बर्वाद न करो
आगे बढ़ो।
अपनी आदत लगा के छोड़
जाते हैं जो कहते हैं नहीं
दुखायेंगे दिल तुम्हारा
अक्सर वही दिल तोड़ जाते हैं।
हँसता मुस्कुराता हर आदमी खुश
नहीं होता वो कहते हैं न
हर चमकती हुयी चीज़ सोना नहीं होती।
Top 450 sad status hindi
एक दम में मुझे छोड़ दिया उसने
जबकि मैं उसके लिए सच्चा या
लॉयल था पुरे दिन पदेसांन रहता था
मैं फिर वाद में पता चला उसे कोई
और मिल गया था। जो मुझसे भी अच्छा था।
कुछ मोहब्बत तो उसे भी होगी
इतना वक़्त कोन दिल तोड़ने के
लिए वरवाद करता है।
tere yaado ke manjar mujhe rulate bahut hain
tere saye mere rooh se lipat jate hain
tu apni kasam dekar meri sarab chhurati hai
mere dost teri kasam dekar roj pilate hain .
कितना चुभने लगा हु सबको छुरा तो नहीं हु
जानी जितना बताते हो मेरे बारे में उतना बुरा तो नहीं हु।
kitna chubhne lga hu sabko chhura to nhi hu
jani jitna batate ho mere baare me utna bura tou nhi hu
फ़ायदा बहुत गिरी हुयी चीज है लोग उठाते बहुत हैं।
fayda bahut giri huyi cheej hai log uthte bahut hai
तेरे मेरे इश्क के बारे में सबको बता दिया था मैंने
लगता है ज़िंदगी गुनाह किया मैंने।
tere mere isk ke bare me sabko bta diya tha maine
lagta hai zindgi me yahi gunah kiya tha maine
Sad Shayari For Boys
अदाए कातिल होती है आँख नशीली होती है
मोहब्बत में अक्सर होठ सूखे होते हैं आँखे गीली होती है
adaye katil hoti hai aankh nasili hoti hai
mohabbat me aksar hoth sukhe hotehain aankhe gili hoti hai
वो रूठा रहे मुझसे लेकिन यारो
उसे समझाओ मेरा शहर नहीं छोड़े
wo rutha rhe mujhse lekin yaaro
use samjao mera sahar nhi chhode
Sad Shayari For Boys, Sad Shayari For Girls, Sad Shayari For Wife, 2023 Sad Shayari
Pingback: Best Top 100+ Heart Touching Love Shayari In Hindi By Fillshayari - Fillshayari