2023 Attitude Shayari आज हम आपके लिए attitude पर शायरी लेकर आये हैं, इन दो लाइन attitude शायरी और attitude status in Hindi को आप अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं. Attitude shayari की फोटो भी दी गयी है, इस Two line Attitude Shayari in Hindi को आप Whatsapp status, Instagram post की तरह उपयोग कर सकते हैं.
2023 Attitude Shayari
अगर प्यार से कोई फूंक मारें तो बुझ जाएंगे,,नफरत से तो बड़े-बड़े तूफान बुझ गए मुझे बुझाने में!!
Status को लाइक़ 👍 नही ✖ किय़ा चलेगा, क्योंकि
तूने Dil से पढ़ा है ना, बस इतना ही काफी है…
आज हम 2 भाई रोड़ पर जा रहे थे तभी 5 पुलिस वालों ने हमे घेर लिया मेने पूछा – “क्या हुआ” तो पुलिस वाले बोले –
“सरकार ने कहा है शेरो को खुल्ला ना छोड़े”
आज भी हारी हुई बाजी खेलना पसंद है हमे क्योंकी
हम तकदीर से ज्यादा खुद पे भरोसा करते है
जिंदगी में कुछ नेक काम ऐसे भी करने चाहिये
जिनका खुदा के सिवा कोई दूसरा गवाह ना हो…
अभी शीशा हूँ सबकी आँखों में चुभता हूं,
जब आईना बनूँगा सारा जहाँ देखेगा।
Letest 2023 Attitude Shayari
वो खुद पर गरूर करते है तो इसमें हैरत की कोई बात नहीं
जिन्हें हम चाहते है वो आम हो ही नहीं सकते !!
जिस चीज का तुम्हे खौफ है
उस चीज का हमें शौक है।
जो हमे समझ ही नहीं सका,
उसे हक है हमें बुरा समझने का।
ये मत समझ कि तेरे काबिल नहीं हैं हम,
तड़प रहे हैं वो जिसे हासिल नहीं हैं हम।
Two Line Attitude status in Hindi
लौटकर आया हूँ फिर से मैदान मै?
अंदाज वही है सिर्फ तरीका बदल गया है!
हमको मिटा सके यह ज़माने में दम नहीं,
हमसे ज़माना ख़ुद है ज़माने से हम नहीं।
वक़्त तुम्हारा है उड़ लो
हमारा आने दो उड़ा देंगे
जहाँ कदर न हो अपनी वहाँ जाना फ़िज़ूल है,
चाहे किसी का घर हो चाहे किसी का दिल।
हरकत बदल लें बेटावरना मैं हालात बदल दूँगा
Two Line 2023 Attitude Shayari
तू जिसके नाम पे अकड़ता हैवो हमारे पैर पकड़ता है
हम तो तुम्हारी शक्ल देख करतुम्हारी औकात बता सकते हैं
देख मेरे जूते भीतेरी नियत से ज्यादा साफ़ है
मिज़ाज जिनके अलग होते हैचर्चे उन्ही के होते
कुत्तों को मारने वाला,शिकारी नहीं होता
हम थोड़े से चुप क्या हो गएबच्चे शोर मचाने लग गए
2 Line 2023 Attitude Shayari
मुझको मेरे #वजूद की हद तक न जानिए,
बेहद हूँ #बेहिसाब हूँ बेइन्तहा हूँ मैं।
हम भी# नवाब है लोगों की अकड़ धूएँ की तरह उड़ाकर,
#औकात #सिगरेट की तरह छोटी कर देते है।
#परख ना सकोगे ऐसी #शख्सियत है मेरी,
मैं उन्हीं के लिए हूं जो जाने #कदर मेरी।